आपकी रोज़े की तस्वीर को देखकर दिन गुज़ारा करते हैं, हर लम्हा अपनी तस्सवुर में भी तैबा की वो प्यारी गलियां निहारा करते हैं, क्या होगा जब हकीकत में सरकार के रोज़े का नज़ारा होगा, आंखें देखती रह जाएंगी जब नज़रों के सामने मदीने का दिलकश नज़ारा होगा, या सायद मेरी ये गुनहगार आंखें उठे ही ना उस सब्ज गुंबद की तरफ़, मुझे यकीं हैं मेरे सरकार, मदीना की जियारत के लिए मेरी इन माजुर निगाहों को भी तेरा ही सहारा होगा! रोज़े - grave सरकार के रोज़े - grave of prophet Muhammad s.a.w दिलकश - hearty नज़ारा -view गुनहगार - sinful सब्ज़ गुंबद - green dome (of prophet Muhammad) जियारत - to see माजुर - disabled (here it means that my eyes are had committed a lot of sins so in that sense it's disabled spiritually)