Nojoto: Largest Storytelling Platform

जहर खा रहे जहर पी रहे अब सांसों में जहर घुल रहा उद

जहर खा रहे जहर पी रहे
अब सांसों में जहर घुल रहा
उदारवादी व्यापार व्यवस्था में
जहर घोलने वालों का धंधा
दिन दोगुनी फल-फूल रहा
बच्चे मरे या बुढ्ढे जवान
उनकी आंखों से ना आंसू डुल रहा
प्रकृति को लूट रहे
 हैं जीवन-भक्षक 
बेस्ट बिजनेस अवार्ड 
इनको ही मिल रहा
रोकने की जिम्मेदारी 
दे रखी है जिनको 
वो भ्रष्ट बन उनके ही 
साथ मिलजुल रहा

©Vijay Vidrohi #जहरीली_हवा
जहर खा रहे जहर पी रहे
अब सांसों में जहर घुल रहा
उदारवादी व्यापार व्यवस्था में
जहर घोलने वालों का धंधा
दिन दोगुनी फल-फूल रहा
बच्चे मरे या बुढ्ढे जवान
उनकी आंखों से ना आंसू डुल रहा
प्रकृति को लूट रहे
 हैं जीवन-भक्षक 
बेस्ट बिजनेस अवार्ड 
इनको ही मिल रहा
रोकने की जिम्मेदारी 
दे रखी है जिनको 
वो भ्रष्ट बन उनके ही 
साथ मिलजुल रहा

©Vijay Vidrohi #जहरीली_हवा