Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़रा सी जिस तरह ज़रा सी बारिश अच्छी लगती है, ज़र

ज़रा सी 

जिस तरह ज़रा सी बारिश अच्छी लगती है,
ज़रा सी वह सुबह सुबह की धूप छूती है,
ज़रा सी वह मनचले पवन का झोंका,
ज़र्रे ज़र्रे को चाँद की किरणें चमकाती हैं। 
उसी तरह ज़रा सा प्यार,
ज़रा सा साथ किसी का,
कहीं संग चार कदम चलना,
मस्ती भरा अंदाज़ किसी का।
खुशियों का पिटारा भर दे, 
न कामना कर हद से ज़्यादा ऐ दोस्त!

©Sita Prasad
  #Hindi #poem #Life_experience #interesting #musings #lessons #simplelife #simile  Poonam Suyal Sethi Ji Anshu writer कवि संतोष बड़कुर Sunita Pathania