जरा सी नवाज़िश-ए-करम करदे या मख़दूम मेरे भर दे झोली उसकी खाक-ए-सूपूर्द कर दे मुझे !!— % & ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मख़दूम" "maKHduum" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है आक़ा, स्वामी, पूज्य एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है lord, owner. अब तक आप अपनी रचनाओं स्वामी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मख़दूम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- दोनों जहाँ में ख़िदमत तेरी ख़ादिम को मख़दूम बनाए परियाँ जिस के पाँव दबाएँ हूरें जिस का काम करें