Nojoto: Largest Storytelling Platform

सेना के शौर्य को हम , आज नमन कर लेते हैं। देश के

सेना के शौर्य को हम , आज नमन कर लेते हैं। 
देश के वीरों के सम्मान में , अपना सिर झुका लेते हैं।। 
देश की गाथा को हम , गीत बना कर सुनते हैं। 
दुश्मन की औकात को हम , फिर से दिखला देते हैं।
हिन्दुस्तान के बेटे हैं हम भी , खुली चुनौती देते हैं। 
आ मैदान में एक बार तू , इतिहास को फिर से दोहरा देते हैं। 
वो गलती जो हम कर बैठे हैं , सन् 65 को भूल कर बैठे हैं। 
सीने पर गोलियां खाकर भी , लाहोर को हिन्दुस्तान बना कर भी
दुश्मन को माफ कर बैठे हैं। 
.ये विश्वास दिलाते हैं हम तुमको , सन् 65 को न दोहराएंगे 
लाहोर का तो कहना ही क्या , पूरा पाकिस्तान हिन्दुस्तान बनाएंगे
उस मिट्टी के वीर कहलाते हैं , जहां पग भर पर मिट जाते हैं। 
कश्मीर की आशा तू छोड़ दे , यहाँ भूमी के खातिर तो
 भाई से भाई भी लड़ जाते हैं।। मेरी कलम से
सेना के शौर्य को हम , आज नमन कर लेते हैं। 
देश के वीरों के सम्मान में , अपना सिर झुका लेते हैं।। 
देश की गाथा को हम , गीत बना कर सुनते हैं। 
दुश्मन की औकात को हम , फिर से दिखला देते हैं।
हिन्दुस्तान के बेटे हैं हम भी , खुली चुनौती देते हैं। 
आ मैदान में एक बार तू , इतिहास को फिर से दोहरा देते हैं। 
वो गलती जो हम कर बैठे हैं , सन् 65 को भूल कर बैठे हैं। 
सीने पर गोलियां खाकर भी , लाहोर को हिन्दुस्तान बना कर भी
दुश्मन को माफ कर बैठे हैं। 
.ये विश्वास दिलाते हैं हम तुमको , सन् 65 को न दोहराएंगे 
लाहोर का तो कहना ही क्या , पूरा पाकिस्तान हिन्दुस्तान बनाएंगे
उस मिट्टी के वीर कहलाते हैं , जहां पग भर पर मिट जाते हैं। 
कश्मीर की आशा तू छोड़ दे , यहाँ भूमी के खातिर तो
 भाई से भाई भी लड़ जाते हैं।। मेरी कलम से