Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या ये ही सच है? ©Kishor roy आज जब मै ऑफिस के बा

क्या ये ही सच है?

©Kishor roy आज जब मै ऑफिस के बाद घर के लिए निकला तो, किसी को कहते सुना की देखो कितना खतरनाक सांड हमारे रास्ते में खड़ा है , 
मैंने देखा तो एक नंदी महाराज रास्ते मे खड़े थे
फिर उन लोगों ने कहना शुरू किया की देखो ये कैसे हमारा रास्ता रोक कर खड़ा है, इन जानवरो का क्या पता कब सींग मार दे | 
फ़िर जैसे ही मै उनके बगल से निकला तो बाकी लोग भी मेरे पीछे पीछे निकल आये |

कहने को तो बस ये एक छोटी सी घटना है 
पर क्या ये सच है जो उन लोगो ने कहा  , 
क्या जानवर सच मे बिना किसी कारण के लोगों का नुकसान करती है , इस दुनियाँ मे कोई भी ऐसा जीव नही जो अपने पेट के लिए कुछ नही करता | फ़िर इनके लिए ऐसा क्यु कहा जाता है? हमने अपने लिए जंगल काटे इनको भी अपने फ़ायदे के लिए पालतू बनाया हमने उनके रहने की जगह छीन कर अपने रहने की जगह बनाई,
क्या ये ही सच है?

©Kishor roy आज जब मै ऑफिस के बाद घर के लिए निकला तो, किसी को कहते सुना की देखो कितना खतरनाक सांड हमारे रास्ते में खड़ा है , 
मैंने देखा तो एक नंदी महाराज रास्ते मे खड़े थे
फिर उन लोगों ने कहना शुरू किया की देखो ये कैसे हमारा रास्ता रोक कर खड़ा है, इन जानवरो का क्या पता कब सींग मार दे | 
फ़िर जैसे ही मै उनके बगल से निकला तो बाकी लोग भी मेरे पीछे पीछे निकल आये |

कहने को तो बस ये एक छोटी सी घटना है 
पर क्या ये सच है जो उन लोगो ने कहा  , 
क्या जानवर सच मे बिना किसी कारण के लोगों का नुकसान करती है , इस दुनियाँ मे कोई भी ऐसा जीव नही जो अपने पेट के लिए कुछ नही करता | फ़िर इनके लिए ऐसा क्यु कहा जाता है? हमने अपने लिए जंगल काटे इनको भी अपने फ़ायदे के लिए पालतू बनाया हमने उनके रहने की जगह छीन कर अपने रहने की जगह बनाई,
kishorroy2933

Kishor roy

New Creator