Nojoto: Largest Storytelling Platform

Village Life मिट्टी का बना इक खिलौना ले के आना तुम

Village Life मिट्टी का बना इक खिलौना ले के आना
तुम जब गांव जाओ तो हाट होके आना।।
कुछ बुनियादी ढांचे और अहसास दिखा लाना
इस झूठे वर्तमान को इतिहास दिखा  लाना।।
जब जाने लगो तो खबर करना मुझे
सबको मेरा भी दुआ सलाम लेके जाना।
रास्ते कच्चे भी हों तो फ़िक्र न करना
मंजिल में पहुंचने का अरमान ले के जाना।।
लोग छोटे भी मिलें पर दिल बड़े मिलेंगे
वहां मत शहर का कोई सामान ले के जाना।।

©Dr Amit Gupta #villagelife  Hinduism
Village Life मिट्टी का बना इक खिलौना ले के आना
तुम जब गांव जाओ तो हाट होके आना।।
कुछ बुनियादी ढांचे और अहसास दिखा लाना
इस झूठे वर्तमान को इतिहास दिखा  लाना।।
जब जाने लगो तो खबर करना मुझे
सबको मेरा भी दुआ सलाम लेके जाना।
रास्ते कच्चे भी हों तो फ़िक्र न करना
मंजिल में पहुंचने का अरमान ले के जाना।।
लोग छोटे भी मिलें पर दिल बड़े मिलेंगे
वहां मत शहर का कोई सामान ले के जाना।।

©Dr Amit Gupta #villagelife  Hinduism