जीवन एक नए सौन्दर्य का अनुभव है इसके लिए बीते हुए कल की हर चीज के प्रति मर जाना होगा अन्यथा आप केवल यांत्रिक रूप से जीते रहेंगे और एक यांत्रिक मन कभी नहीं जान सकता कि प्रेम क्या है मुक्ति क्या है जीवन में छोटी-छोटी चीजों का आनंद ले क्योंकि एक दिन आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो पाएंगे कि वे बड़ी चीज़ें थी... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र