सिंगल होने और अकेला होने में फ़र्क़ है सिंगल आतुर होता है पर अकेला, अकेला व्याकुल होता है सिंगल संभावनाओं में विचरण करता है अकेला, उम्मीद की सीध में चलता है सिंगल, तलाश पूरी कर सकता है लेकिन अकेला, अकेला तलाश रूपी मरीचिका में निरंतर हो जाता है किसी का चले जाना आपको कभी सिंगल नहीं करता किसी का चले जाना आपको अकेला कर देता है । ©पूर्वार्थ #relatioshipstatus