संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उसके लिए कुर्ता को याद दिल आया है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की शांति दोहा वाले बातों पर दातार लगाते हुए कहा कि जिस देश में 26 11 मुंबई हमले का पहनाकर रहता हो और जो राष्ट्रीय हमेशा के लिए आतंकियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने की साजिश रचता आ रहा हो वही आज भारत को शांति का पाठ पढ़ा रहा है जिस पाकिस्तानी में उसकी जनता सुरक्षित नहीं है वह भारत के अभिन्न अंग कश्मीर में शांति बहाल कराने की बात करता है शर्म तो इस बात से भी आती है कि हमारे देश की मिट्टी पर पलने बढ़ने वाले कुछ सिया सती दान भी पाकिस्तानी के सुर में सुर मिलाते हैं और उस रास्ते से शांति बहाल कराने की बात करते हैं इससे और चिंताएं बढ़ जाती है जम्मू कश्मीर की आज जो बदहाली है उन्हें पाकिस्तान परस्त निहायती दानों की वजह से है इस उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब बिहार के दो मजदूरों को आतंकियों ने गोली मार दी इससे पहले भी कोई प्रवासी मजदूरों की हत्या हुई है अब ऐसे में एक तरफ से गोली और दूसरी तरफ से शांति कैसे संभव हो पाएगी ©Ek villain #संयुक्त राष्ट्र में भारत का पाक को दो टूक सुनाना पाकिस्तान को लगा बुरा #Ride