Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंधेरा जब हद से ज्यादा बढ़ने लगे तो खुद को जलाकर स

अंधेरा जब हद से ज्यादा बढ़ने लगे तो खुद को जलाकर सूरज बना लेना।
जीवन में हर कदम पर एक नई चुनौती है इसे हंसकर अपना बना लेना। 

चट्टानें जब तुम्हारा रास्ता रोकने लगें उनको  काटकर अपनी राह बना लेना।
जीवन की डोर में हौसलों का तेल भरके तुम अपने लक्ष्य का दीप जला लेना।

ना घबराना हार से तुम अपनी हार को ही अपनी जीत की सीढ़ी बना लेना।
याद करे तुम्हें जहां सारी दुनिया तुम अपना एक ऐसा आसमान बना लेना। Hello writer's we are come back 

A challenge by Collab Zone🌟 

✔️समय - 9 मार्च शाम 5 बजे तक

✔️ 4-6 पंक्तीयो में ही रचना लिखनी है ।
अंधेरा जब हद से ज्यादा बढ़ने लगे तो खुद को जलाकर सूरज बना लेना।
जीवन में हर कदम पर एक नई चुनौती है इसे हंसकर अपना बना लेना। 

चट्टानें जब तुम्हारा रास्ता रोकने लगें उनको  काटकर अपनी राह बना लेना।
जीवन की डोर में हौसलों का तेल भरके तुम अपने लक्ष्य का दीप जला लेना।

ना घबराना हार से तुम अपनी हार को ही अपनी जीत की सीढ़ी बना लेना।
याद करे तुम्हें जहां सारी दुनिया तुम अपना एक ऐसा आसमान बना लेना। Hello writer's we are come back 

A challenge by Collab Zone🌟 

✔️समय - 9 मार्च शाम 5 बजे तक

✔️ 4-6 पंक्तीयो में ही रचना लिखनी है ।