Nojoto: Largest Storytelling Platform

"औरत" वैसे तो आप सभी इस नाम से चित परिचित है पर आप

"औरत"
वैसे तो आप सभी इस नाम से चित परिचित है पर आपने क़भी सोचा, ये नाम इतना विचित्र है या इसका दर्ज़ा लिए फ़िर रहे लोग,
औरत की काया क्या है क्यों ये लोगों के समझ से परे है क़भी तो में इस बात को सोच, हैरान औऱ असमंजस में पड़ जाता हूं इन्हें रूप देते समय क्या बात उस ख़ुदा के मन में रहा होगा, इतना सारा प्यार, नफ़रत, ममता, खूबसूरती, स्वभाव, वेदना, सहनसक्ति, गुस्सा, अहंकार, इतना सब कुछ किसी के अंदर कैसे रह सकता है यु ही नहीं वो स्त्री कहलातीं है 
वो एक बहन है, बेटी है, पत्नी है, माँ है, औऱ जाने कितने रूप, कितने नाम इसके है ये सारे घरों के नींव के समान है जिसके बिना घर का घर होना, ये कल्पना करना भी असंभव है
सुख हो या दुःख इनके आँखों से अस्क की धरा बह चलती है ये बात नहीं कि ये कमज़ोर है इनकी सच्चाई इनके आँखे बया करते है जिन्हें झूठ का सहारा लेना नही आता
वो लोग जो भ्रूण हत्या पे उतारू रहते है में कहता हूं क्यों' जब तुम्हें बेटी पसंद नहीं तो क्यों तुमने वो process किया जिस्से पता है बेटि हो सकती है अगर हुई भी तो क्या दिक़्क़त है क्या बेटी वो काम नही कर सकती जो एक बेटा कर सकता है क्या बेटी तुम्हारी जरूरत पूरी नहीं कर सकती, बेटी भी बुढ़ापे में आपका सहारा बन सकती है आप उसे मौका देके तो देखों
शादी के वक्त एक बेटी अपने बचपन का आँगन छोड़, अपने माँ का आँचल छोड़, एक पिता का साया छोड़, एक भाई की कलाई सुनी छोड़, एक पत्नी बन आपके घरों की शोभा बढ़ाने आती है उससे दहेज़ जैसे कृत्य की बात करना आपकों नहीं लगता शर्म की बात है अगर तुम ख़ुद से कुछ खरीद पाने में सक्षम नहीं हो औऱ सिर्फ़ दहेज़ पर आश्रित हो तो मेरा मानना है कि आपको कुँवारा मर जाना चाहिए, उसे ज़रूरत नहीं है बड़े महलों की ना ही बडे गाड़ियों की उसे बस ज़रूरत है आपके साथ का, प्यार का, सहारे का, सम्मान का, इज़्ज़त का, शिक्षा का
क्या आपने क़भी सोचा जानवरों में male औऱ इंसानों में female को खूबसूरत क्यों बनाया गया है क्योंकि जानवर कोई भी हो हर कोई इनसे प्यार करेगा पर इंसानों की फ़ितरत अलग है वह उन्हीं चीज़ो को पसंद करता है जो खूबसूरत है 
औरत फूलों की पंखुड़ियों की भांति कोमल है उन्हें प्यार करो देखभाल करो बस उन्हें क़भी छूने की कोशिश मत करो ये अपने जगह से टूट जाएंगी अपना अस्तित्व खो बैठेंगी।

©Akhilesh Dhurve #Nojoto #girl #Education #Love #India #naridiwas  #Quote #thought #2021 

#womensday2021
"औरत"
वैसे तो आप सभी इस नाम से चित परिचित है पर आपने क़भी सोचा, ये नाम इतना विचित्र है या इसका दर्ज़ा लिए फ़िर रहे लोग,
औरत की काया क्या है क्यों ये लोगों के समझ से परे है क़भी तो में इस बात को सोच, हैरान औऱ असमंजस में पड़ जाता हूं इन्हें रूप देते समय क्या बात उस ख़ुदा के मन में रहा होगा, इतना सारा प्यार, नफ़रत, ममता, खूबसूरती, स्वभाव, वेदना, सहनसक्ति, गुस्सा, अहंकार, इतना सब कुछ किसी के अंदर कैसे रह सकता है यु ही नहीं वो स्त्री कहलातीं है 
वो एक बहन है, बेटी है, पत्नी है, माँ है, औऱ जाने कितने रूप, कितने नाम इसके है ये सारे घरों के नींव के समान है जिसके बिना घर का घर होना, ये कल्पना करना भी असंभव है
सुख हो या दुःख इनके आँखों से अस्क की धरा बह चलती है ये बात नहीं कि ये कमज़ोर है इनकी सच्चाई इनके आँखे बया करते है जिन्हें झूठ का सहारा लेना नही आता
वो लोग जो भ्रूण हत्या पे उतारू रहते है में कहता हूं क्यों' जब तुम्हें बेटी पसंद नहीं तो क्यों तुमने वो process किया जिस्से पता है बेटि हो सकती है अगर हुई भी तो क्या दिक़्क़त है क्या बेटी वो काम नही कर सकती जो एक बेटा कर सकता है क्या बेटी तुम्हारी जरूरत पूरी नहीं कर सकती, बेटी भी बुढ़ापे में आपका सहारा बन सकती है आप उसे मौका देके तो देखों
शादी के वक्त एक बेटी अपने बचपन का आँगन छोड़, अपने माँ का आँचल छोड़, एक पिता का साया छोड़, एक भाई की कलाई सुनी छोड़, एक पत्नी बन आपके घरों की शोभा बढ़ाने आती है उससे दहेज़ जैसे कृत्य की बात करना आपकों नहीं लगता शर्म की बात है अगर तुम ख़ुद से कुछ खरीद पाने में सक्षम नहीं हो औऱ सिर्फ़ दहेज़ पर आश्रित हो तो मेरा मानना है कि आपको कुँवारा मर जाना चाहिए, उसे ज़रूरत नहीं है बड़े महलों की ना ही बडे गाड़ियों की उसे बस ज़रूरत है आपके साथ का, प्यार का, सहारे का, सम्मान का, इज़्ज़त का, शिक्षा का
क्या आपने क़भी सोचा जानवरों में male औऱ इंसानों में female को खूबसूरत क्यों बनाया गया है क्योंकि जानवर कोई भी हो हर कोई इनसे प्यार करेगा पर इंसानों की फ़ितरत अलग है वह उन्हीं चीज़ो को पसंद करता है जो खूबसूरत है 
औरत फूलों की पंखुड़ियों की भांति कोमल है उन्हें प्यार करो देखभाल करो बस उन्हें क़भी छूने की कोशिश मत करो ये अपने जगह से टूट जाएंगी अपना अस्तित्व खो बैठेंगी।

©Akhilesh Dhurve #Nojoto #girl #Education #Love #India #naridiwas  #Quote #thought #2021 

#womensday2021