Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बदन है राख की ढेरी, उधारी सांसें हैं तेरी,

White बदन है राख की ढेरी, उधारी सांसें हैं तेरी, 
बारी तो सबकी आनी है, कभी तेरी कभी मेरी, 

जिंदगी भर जो तू कहता,की सब मेरा कमाया है, 
खाली ही हाथ जाएगा, खाली ही हाथ आया है..

सबक को याद रख बन्दे, चल रहे हैं जो सब धंधे, 
दिया सब कुछ खुदा ने है, नहीं तूने कमाया है..

जो कर पाए तो कर ले ये, किसी की तू मदद कर दे, 
शुक्रिया कर खुदा का, तुझको इस लायक बनाया है..

बदन है राख की ढेरी, उधारी सांसें हैं तेरी, 
बारी तो सबकी आनी है, कभी तेरी कभी मेरी,

#Shukrana Guru Ji🙏

©Pankaj Pahwa
  #Buddha_purnima  bhakti bhakti geet
pankajpahwa9259

Pankaj Pahwa

New Creator

#Buddha_purnima bhakti bhakti geet #SHUKRANA #Bhakti

2,196 Views