"दर्पण" कहानी कैप्शन मे पढें ।। हर चित्र और हर चरित्र आपको जीवन में अनुभव देता है,कुछ सिखा के जरुर जाता है । पर एक शख्स ऐसा भी होता है जो आपके जीवन का आधार,नजरिया और विश्वास को बदल के रख देता है । जिन लोगो को नहीं पता उन्हें बता दूँ की मै इंजिनियर हूँ,तो इंजिनियर की जिन्दगी में बहुत कुछ सिखने को मिलता है । जब नया नया कॉलेज में एडमिशन लिया तो मेरे विचार ज़माने से सटके चलने लगे थे,बचपन से इमानदारी,उसूल जैसे चीजे घर के संस्कारो में कूट कूट के भरी गयी पर जब मैंने ज़माने की असलियत जानी तो बईमानी भी वाजिब लगने लगी,और सच तो यह भी था