भगवान राम को आदर्श पुरुष इसलिए भी कहा जाता था, क्योंकि जब कुछ अच्छा होता था तब वह उसका श्रेय दूसरों को दिया करते थे और जब कुछ बुरा हो जाता था तब उसकी पूरी जिम्मेदारी खुद पर ले लेते थे। परंतु, आजकल ज्यादतर लोग कुछ बुरा होने पर अपने लिए आत्मचिंतन करने या अपनी भूल सुधारने की वजह दूसरों को ही सिर्फ दोषी होने का प्रमाण पत्र बांट कर खुद को तसल्ली देने की कोशिश करते हैं। ©Sanjeev Kumar #Twentysixthquote #FutureGuidanceInfo