Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमनें छुआ तो जैसे रंग गया जहां, बेरंग थी मुस्कान

तुमनें छुआ तो जैसे रंग गया जहां, 
बेरंग थी मुस्कान वो अब रही कहां, 
बंद आंखों में कैद कर लिए लम्हें, 
कि हमेशा लगे तू अब भी है यहां !

मेरा रंग उतर तेरा रंग ऐसा चढ़ा कि,
 जहां भी जाऊं, लगे हर कुछ नया, 
गुलाल की खुश्बू से गुलजार है दिन,
 कि कैसे इस खुशी को करूँ मैं बयां !

बालों से उड़ता गुलालों का हुजूम, 
और रंगीन करता जैसे ये समां,
तुमनें छुआ तो जैसे रंग गया जहां,
बेरंग थी मुस्कान वो अब रही कहां !

©Shivkumar
  #Holi #holihai #happyholi #happyholi2024 #happyholi2025 #happyholi2026 



तुमनें छुआ तो जैसे #रंग  गया जहां, 
बेरंग थी #मुस्कान  वो अब रही कहां, 
बंद आंखों में कैद कर लिए #लम्हें , 
कि हमेशा लगे तू अब भी है यहां !

#Holi #holihai #happyholi #happyholi2024 #happyholi2025 #happyholi2026 तुमनें छुआ तो जैसे #रंग गया जहां, बेरंग थी #मुस्कान वो अब रही कहां, बंद आंखों में कैद कर लिए #लम्हें , कि हमेशा लगे तू अब भी है यहां ! #कविता #गुलाल

144 Views