Nojoto: Largest Storytelling Platform

जमीं पर रहने वाले आसमां की बात करते हैं, जिनके अपन

जमीं पर रहने वाले आसमां की बात करते हैं,
जिनके अपने किरदार दागदार हैं वो आैरो के ज़मीर पर वार करते हैं,
जो रूह के कायल हो वो जिस्म पर कहां मरते हैं,
प्रेम ही जिसकी पूजा हो, इंसानियत ही जिसका धर्म हैं,
वो किसी और के मजहब को कहां नीच कहते हैं,
अपना रास्ता खुद बनाने वाले आैरो के रास्ते पर कहां भटकते हैं,
जिनकी उड़ान हौसलों से ही हो,
वो पैरों के कट जाने पर  भी उड़ते हैं।

©Anamika Patel
  #bemotivated