जो रोजाना नभ को छूकर आती है, सारे विश्व में जिसकी फैली ख्याति है; शौर्य तेज से खुद को नित्य सजाती है, कार्य कुशलता युद्ध मे विजय दिलाती है.. सशक्त वायुसेना अपनी सबसे न्यारी है... साहस बलिदानों की महकती क्यारी है.. कर्मठ नभ योद्धाओं से सुशोभित भारतीय वायुसेना दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें ✈️🚁💐💐 ©Hitendra #airforce