Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुरु ज्ञान का सागर है, चेला तो बस एक गागर है, जो म

गुरु ज्ञान का सागर है,
चेला तो बस एक गागर है,
जो मानव को मानवता का पाठ पढ़ाता है,
बैठे कक्षा में हमे अंतरिक्ष का कक्ष घूमता है,
जब बीते की कल याद न रहता, 
वो सदियों पहले की कहानी बताता है,
गुरु एक बगिया का माली, खाद रखे और कैची भी,
ज्ञान डाल के पोषण करे,दंड देकर सही सिखाए,
इसलिए तो कहते है,
गुरु बिना कौन भला ईश्वर को पाए ।
देववाणी कहती है,,
नमन मेरे उन गुरुजनों को,
जिन्होंने मुझे यह ज्ञान दिया है,
गलती हो माफ करना,किंतु,,,
आपके इस शिष्य ने सदैव आपको सम्मान दिया है।

©Devraj singh rathore #devvani #devrajsinghrathore #bestyqhindiquotes #lovequotes #devrajkidevvani
गुरु ज्ञान का सागर है,
चेला तो बस एक गागर है,
जो मानव को मानवता का पाठ पढ़ाता है,
बैठे कक्षा में हमे अंतरिक्ष का कक्ष घूमता है,
जब बीते की कल याद न रहता, 
वो सदियों पहले की कहानी बताता है,
गुरु एक बगिया का माली, खाद रखे और कैची भी,
ज्ञान डाल के पोषण करे,दंड देकर सही सिखाए,
इसलिए तो कहते है,
गुरु बिना कौन भला ईश्वर को पाए ।
देववाणी कहती है,,
नमन मेरे उन गुरुजनों को,
जिन्होंने मुझे यह ज्ञान दिया है,
गलती हो माफ करना,किंतु,,,
आपके इस शिष्य ने सदैव आपको सम्मान दिया है।

©Devraj singh rathore #devvani #devrajsinghrathore #bestyqhindiquotes #lovequotes #devrajkidevvani