Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे साथ बिताये वह कुछ हसीन लम्हें.. वक्त का अभाव

तेरे साथ बिताये वह कुछ हसीन लम्हें..
वक्त का अभाव होने पर भी
तेरे द्वारा कहे गये वह कुछ मनमोहक काव्य
तुझ से जुड़ी वह हर रमणीक चीज़
जो बड़ी जटिलता से मेरे पास आयी थी
आज बड़ी सुन्दरता से मेरे संदूक में मौजूद है
और इन्हीं आकर्षक स्मृतियों का स्मरण करके 
मैं आज मुस्कुरा दिये जा रही हूं
लेकिन तकलीफ भी हो रही है
यह सोच कर कि
आगे अब मैं
ऐसे खूबसूरत लम्हें बटोर नहीं पाऊंगी....

©Bhaरती
  #समय_का_अभाव