Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़्वाब देखने में तो बहुत आसान है मगर हक़ीक़त से ज़

ख़्वाब देखने में तो बहुत आसान है
मगर हक़ीक़त से ज़माना अनजान है।
हजार तक़लिफों को झेलना पड़ता है।
'मन' मेहनत से मिलती नई पहचान है। #yopodimo के दूसरे दिन आइए, आज मुक्तक लिखने का प्रयास करते हैं। 
पहले इस विधा का रूप समझते हैं।
मुक्तक चार पंक्तियों पर आधारित वह काव्य विधा है जिसकी पहली, दूसरी और चौथी पंक्ति समान तुकांत वाली होती है। 

उदाहरण:-
है प्यार से उसकी कोई पहचान नहीं
जाना है किधर उसका कोई ज्ञान नहीं
तुम ढूँढ रहे हो किसे इस बस्ती में
ख़्वाब देखने में तो बहुत आसान है
मगर हक़ीक़त से ज़माना अनजान है।
हजार तक़लिफों को झेलना पड़ता है।
'मन' मेहनत से मिलती नई पहचान है। #yopodimo के दूसरे दिन आइए, आज मुक्तक लिखने का प्रयास करते हैं। 
पहले इस विधा का रूप समझते हैं।
मुक्तक चार पंक्तियों पर आधारित वह काव्य विधा है जिसकी पहली, दूसरी और चौथी पंक्ति समान तुकांत वाली होती है। 

उदाहरण:-
है प्यार से उसकी कोई पहचान नहीं
जाना है किधर उसका कोई ज्ञान नहीं
तुम ढूँढ रहे हो किसे इस बस्ती में