नवाबगंज बहराइच कस्बे की विद्युत व्यवस्था बदहाल है जहां वही विद्युत पोल मे तार के जाल से आए दिन शॉर्ट सर्किट से आग के गोले बरसने के साथ-साथ हाई वोल्टेज व लो वोल्टेज से उपभोक्ता काफी परेशान है
कस्बा नवाबगंज में बस स्टैंड के पास, चौक घंटाघर, छावनी चौराहा के पास आदि स्थानों पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है वहीं जर्जर विद्युत तार व विद्युत तार के जालों में शॉर्ट सर्किट से आए दिन तार टूट कर गिरने से व आग बरसने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहता है ग्रामीण अब्दुल मुजीब ,रिजवान अहमद, शकील अहमद ,आदि का कहना है कि बदहाल विधुत व्यवस्था के चलते ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है कहीं बिजली एकदम लो वोल्टेज हो जाती है पंखे ही नहीं हिलते और कहीं इतनी हाईवोल्टेज हो जाती हैं कि पंखे और घर में रख्खे अन्य उपकरण जलकर राख हो जाते हैं लगभग 2 सप्ताह से यही सिलसिला चल रहा है फिर भी विद्युत विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा उपभोक्ताओं की समस्या की अनदेखी के चलते उपभोक्ताओं मे काफी नराजगी है
इस संबंध में विद्युत उपेंद्र मटेरा के अभियंता शहाबुद्दीन ने बताया कि समस्या को दुरुस्त किया जा रहा है #न्यूज़