White उसके बिना, उसकी ही कल्पनाओं में, उसके ही प्यार में गुम हूं, वो है ही इतना प्यारा, कि उसको सिर्फ निहारते हुए पूरी एक उम्र ज़ाया कर दूं, कभी कभी गुस्से से डांट देता है, पर प्यार ...... नहीं बयां कर सकती कि, कितना प्यार करता है, इतना परिपक्व होने के बावजूद भी , मेरे सामने एक मासूम सा बच्चा बन जाता है, जैसे कह रहा हो कि, छुपा लो मुझे इस दुनिया से, मुझ पर किसी की नज़र न पड़े उसको अपनी आगोश में भर कर संभाल लेती हूं , जैसे वो अपनी नौकरी से थका हुआ आया हो, या किसी ने उसको सताया हो, वो साथ होता है तो, दुनिया को भूल जाती हूं, कभी कभी मैं उसके सामने, बक बक मशीन बन जाती हूं, और वो मेरी बातों पे ज़ोर से हंस देता है , फिर अचानक से हम दोनों ही ख़ामोश हो जाते हैं, और कुछ देर में ... और कुछ देर में इक दूसरे में ही खो जाते हैं...।। - KV ❤️🧿 ©ख्वाहिश _writes #love_quotes #loveshayari #Beautiful