Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसे मनाये हम आजादी, जब हर तरफ कुहराम हैं कहीं लुट

कैसे मनाये हम आजादी, जब हर तरफ कुहराम हैं
कहीं लुटी हुई हैं बेटियाँ, कहीं गोली लगी हैं बेटो को 

अपराधी घूम रहे सड़को पे, मासूम घर में दुपके हैं 
अपने -अपने घर को सब बचाने पे लगे हुए हैं 

किसको किसकी फिक्र हैं,सब अपनी -अपनी लगाते हैं 
पहला वाला भारत कहाँ, सब नया भारत बनाते हैं 

मदद के नाम पे लोग यहाँ, घायल को अनदेखा कर जाते हैं 
इस वजह से कई लोग, सड़को पे ही मर जाते हैं

एक दिन की आजादी ही दिखती हैं अब देश में 
मेरा भारत महान,कहाँ खो गया नये भेष में 

किस तरफ जा रहे हैं हम, कैसी ये आंधी हैं 
हर तरफ मंजर हैं बदला, कैसी ये भ्रातिं हैं 

कूड़े के ढेरो में, भारत माता लिपटी हैं 
मदिरा के नशे में लोग आजादी यहाँ मनाते हैं 

आजादी के जशन में तिरंगा सब लेते हैं 
अगले दिन सड़को पे उसको फेंक देते हैं 

क्या ऐसी आजादी के लिए, लाखो लोग कुरबान हुए
वीरो के घर क्या, इस दिन के लिए वीरान हुए

कैसे मनाये हम आजादी, जब कई लोग पराधीन हैं 
औरतों के लिए जब ,आजादी अभी बाकी है 



 #gif कैसे मनाये हम आजादी, जब हर तरफ कुहराम हैं
कहीं लुटी हुई हैं बेटियाँ, कहीं गोली लगी हैं बेटो को 

अपराधी घूम रहे सड़को पे, मासूम घर में दुपके हैं 
अपने -अपने घर को सब बचाने पे लगे हुए हैं 

किसको किसकी फिक्र हैं,सब अपनी -अपनी लगाते हैं 
पहला वाला भारत कहाँ, सब नया भारत बनाते हैं
कैसे मनाये हम आजादी, जब हर तरफ कुहराम हैं
कहीं लुटी हुई हैं बेटियाँ, कहीं गोली लगी हैं बेटो को 

अपराधी घूम रहे सड़को पे, मासूम घर में दुपके हैं 
अपने -अपने घर को सब बचाने पे लगे हुए हैं 

किसको किसकी फिक्र हैं,सब अपनी -अपनी लगाते हैं 
पहला वाला भारत कहाँ, सब नया भारत बनाते हैं 

मदद के नाम पे लोग यहाँ, घायल को अनदेखा कर जाते हैं 
इस वजह से कई लोग, सड़को पे ही मर जाते हैं

एक दिन की आजादी ही दिखती हैं अब देश में 
मेरा भारत महान,कहाँ खो गया नये भेष में 

किस तरफ जा रहे हैं हम, कैसी ये आंधी हैं 
हर तरफ मंजर हैं बदला, कैसी ये भ्रातिं हैं 

कूड़े के ढेरो में, भारत माता लिपटी हैं 
मदिरा के नशे में लोग आजादी यहाँ मनाते हैं 

आजादी के जशन में तिरंगा सब लेते हैं 
अगले दिन सड़को पे उसको फेंक देते हैं 

क्या ऐसी आजादी के लिए, लाखो लोग कुरबान हुए
वीरो के घर क्या, इस दिन के लिए वीरान हुए

कैसे मनाये हम आजादी, जब कई लोग पराधीन हैं 
औरतों के लिए जब ,आजादी अभी बाकी है 



 #gif कैसे मनाये हम आजादी, जब हर तरफ कुहराम हैं
कहीं लुटी हुई हैं बेटियाँ, कहीं गोली लगी हैं बेटो को 

अपराधी घूम रहे सड़को पे, मासूम घर में दुपके हैं 
अपने -अपने घर को सब बचाने पे लगे हुए हैं 

किसको किसकी फिक्र हैं,सब अपनी -अपनी लगाते हैं 
पहला वाला भारत कहाँ, सब नया भारत बनाते हैं
anu5292468651993

Anu

New Creator