ए दोस्त चल ना आज फिर मुस्कुराते है गमो से दो दो हाथ कर आते हैं जो जिंदगी गमों में डूब गई थी उसे फिर से हँसना सिखाते हैं ए दोस्त चल ना आज फिर मुस्कुराते है भूल जाओ क्या हुआ क्यों हुआ याद रखो कि क्या हो सकता है अब जिंदगी इतनी बुरी नही जितना लोग बताते हैं ए दोस्त चल ना आज फिर मुस्कुराते है छोड़ दो वो बातें जो सताती है फेक दो उन तासिरो को जो रुलाती हैं बना लो दूरी उनसे जो उसकी याद दिलाते हैं ए दोस्त चल ना आज फिर मुस्कुराते है दिल ही टूटा है न तुम तो अभी जिंदा हो क्यों इतनी सी बात पर इतना शर्मिंदा हो एक एक कर उसके निशा तेरे दिल से मिटाते हैं ए दोस्त चल ना आज फिर से मुस्कुराते है मान ले कि जो हुआ था वो प्यार नही था जिसने तोड़ा तेरा दिल वो सच्चा यार नही था आ फिर से अपने यारो संग झूमते गाते हैं ए दोस्त चल ना आज फिर से मुस्कुराते है अंकुर तिवारी देवरिया,उत्तर प्रदेश ०१/१२/२०२० ©Ankur tiwari #yarateriyari