Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब दिल की तरफ़ दर्द की यलग़ार बहुत है दुनिया मिरे

अब दिल की तरफ़ दर्द की यलग़ार बहुत है
दुनिया मिरे ज़ख़्मों की तलबगार बहुत है

अब टूट रहा है मिरी हस्ती का तसव्वुर
इस वक़्त मुझे तुझ से सरोकार बहुत है

मिट्टी की ये दीवार कहीं टूट न जाए
रोको कि मिरे ख़ून की रफ़्तार बहुत है

हर साँस उखड़ जाने की कोशिश में परेशाँ
सीने में कोई है जो गिरफ़्तार बहुत है

पानी से उलझते हुए इंसान का ये शोर
उस पार भी होगा मगर इस पार बहुत है

©Daniyal
  #shayar_world154 #Oneside❤Love❤😢😢😢 #nojolove #nojohindi  ROSHAN BAITHA Richa Rai ( गूंज ) gudiya  Kavya POOJA UDESHI