पानीपूरी वाले भैया आज जी भर के खिला दे तेज तीखी खिलाना, फिर एक मीठी लगा दे... कुछ इतराती, कुछ इठलाती पानीपूरी है तुम्हारी दस की चार बताकर, भैया पांच खिला दे.... पानीपूरी खाने को भैया मन बहुत तरसा है बड़ा जालिम ये कोरोना, हुआ बड़ा अरसा है.... भैया सुन, हरी चटनी जरा ज्यादा लगाना अच्छे से खिला, मन कहीं और ना लगाना.... भैया सुन, अब थोड़ी दही, थोड़ी सोंठ लगा दे पानीपूरी खिलाकर जी भर पानी भी पिला दे.... भैया सुन, कल फिर जल्दी से आ जाना पानीपूरी वाला कहकर आवाज लगा जाना.... - डॉ. विशाल सिंह 'वात्सल्य' #पानीपूरी #भैया #चाट #खाना #panipuri #yourquotedidi #yourquotebaba