Nojoto: Largest Storytelling Platform

न गुजरी , न गुजरती है ये कैसी रात है , न चाँद है

न गुजरी , न गुजरती है  ये कैसी रात है ,
न चाँद है न सितारे है ये एक अँधेरी रात है ,

भर जाती है आंखे मेरी इस तन्हाई में ,
कितनी गुमसुम कितनी अकेली रात है,

खुद से ही अनबन में करवटें बदलते रहे,
कितने जवाब पूछती है ये सवालों की रात है ,

अपने ही दर्द में कहराती रही मैं रात भर ,
किसी ने सुनी नही सिसकियां मेरी ये बहरी रात है,

न तुमने जाना कभी न जान सकोगे ,
दिन में न दिखे कभी दर्द मेरे ,रातो में क्या दिखेंगे ये काली रात है ,........

देखेंगी क्या आँखे मेरी अब कल का सूरज ,
मुझे न जाने क्यू लगता है कि ये आखिरी रात है ,....

©Parul (kiran)Yadav
  #ArabianNight 
#रात 
#नोजोटोहिंदी 
#नोजोतोसाहित्य 
#नोजोतोफेमिली 
#नोजोतो😍  प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कविता कोश कविताएं हिंदी कविता बाबा ब्राऊनबियर्ड  vineetapanchal  @_hardik Mahajan  SIDDHARTH.SHENDE.sid  Anshu writer
parulyadav4488

parul yadav

Silver Star
Growing Creator

#ArabianNight #रात #नोजोटोहिंदी #नोजोतोसाहित्य #नोजोतोफेमिली नोजोतो😍 प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कविता कोश कविताएं हिंदी कविता @बाबा ब्राऊनबियर्ड @vineetapanchal @_hardik Mahajan @SIDDHARTH.SHENDE.sid @Anshu writer

405 Views