Nojoto: Largest Storytelling Platform

-: विश्वास :- विश्वास की सच्ची परिभाषा तो हमारे घ

-: विश्वास :-

विश्वास की सच्ची परिभाषा तो हमारे घर में लगा एक ताला ही बखूबी बतला देता है, जिसे हम घर की सुरक्षा के लिए लगाकर निश्चिंत होकर कहीं भी चले जाते हैं और उसी विश्वास के बल पर हमारे घर की सुरक्षा का अटूट विश्वास उस ताले पर बना रहता है।
 यहां एक तरफा विश्वास नहीं झलकता, अपितु दोनों तरफ पूर्ण विश्वास का भाव निहीत रहता है।

इसी तरह यदि हम पर भी कोई ऐसा अटूट विश्वास रखें तो हमारा फर्ज बनता है कि हम भी उस ताले की भांति ही उनके उस अटूट विश्वास की रक्षा करें।

©Subhash Rajasthani
  #roshni #विश्वास #अनमोल_वचन #अनमोल_विचार #मेरे_अनमोल_विचार
#सुभाष_राजस्थानी
#Subhash_Rajasthani