Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम तो ख़ुश है, अक़्सर लोगों को,

हम तो ख़ुश है, अक़्सर लोगों को,                                                       सपने सुहाने सजोए थे हमने
एक दुसरे का क़त्ल करते देखा है,                                                      संव जीने के कसमें हमने भी थे खाए,
कोई किसी के जीवन का कत्ल करता,                                                सपनें अभी थे कच्चे, मैंनें कहाँ अभी जाना था,  
तो फ़िर कोई किसी के विश्वास का,                                                     बीच मँझदार, रौंद कर मेरे ख़्वाबों को,
क़त्ले-ऐ-आम रोज है होता                                                                रोने- कहराने को छोड़ गया वो मुझकों

क़त्ल करके मेरे विश्वास का,                                                              डर था मुझको ये बड़ा,
एक बीज दिया, मुझमें दिया बो,                                                          जमाना क्या कहेगा सारा,
खुश हूं कि मैं आज,                                                                             सोच के मन ही मन,
क़त्ल जहां रोज़ सरे आम होते,                                                             सिहर सी गए थी मैं
मैं एक जीवन दे रही                                                                           मंजर काल की जब ख़ुद देख पाई

है दुख तो बस एक बात का,                                                                  कर के यत्न, मनन में दृढ़ निश्चल
गुनहगारों के सभा में,                                                                         क़त्ल जो हुआ सो हुआ,
मैं भी निर्लज सी खड़ी हुँ,                                                                     अब जीवन मुझको है देना
हाँ ये एक सच भी है,                                                                            बीज जो अंदर अपने,
क़त्ल करके आज मैं आई हुँ                                                                   बस सृष्टि सृजन उसका है करना।

एक विश्वास, एक भरोशे का क़त्ल,
जो मुझपर ज़माने ने किया,
भरोसा जो मेरे परिवार,
मुझपर था किया,
घोंट कर गला निर्लज सी खड़ी हूँ


                   

                                                                                ©avinashjha बीज
हम तो ख़ुश है, अक़्सर लोगों को,                                                       सपने सुहाने सजोए थे हमने
एक दुसरे का क़त्ल करते देखा है,                                                      संव जीने के कसमें हमने भी थे खाए,
कोई किसी के जीवन का कत्ल करता,                                                सपनें अभी थे कच्चे, मैंनें कहाँ अभी जाना था,  
तो फ़िर कोई किसी के विश्वास का,                                                     बीच मँझदार, रौंद कर मेरे ख़्वाबों को,
क़त्ले-ऐ-आम रोज है होता                                                                रोने- कहराने को छोड़ गया वो मुझकों

क़त्ल करके मेरे विश्वास का,                                                              डर था मुझको ये बड़ा,
एक बीज दिया, मुझमें दिया बो,                                                          जमाना क्या कहेगा सारा,
खुश हूं कि मैं आज,                                                                             सोच के मन ही मन,
क़त्ल जहां रोज़ सरे आम होते,                                                             सिहर सी गए थी मैं
मैं एक जीवन दे रही                                                                           मंजर काल की जब ख़ुद देख पाई

है दुख तो बस एक बात का,                                                                  कर के यत्न, मनन में दृढ़ निश्चल
गुनहगारों के सभा में,                                                                         क़त्ल जो हुआ सो हुआ,
मैं भी निर्लज सी खड़ी हुँ,                                                                     अब जीवन मुझको है देना
हाँ ये एक सच भी है,                                                                            बीज जो अंदर अपने,
क़त्ल करके आज मैं आई हुँ                                                                   बस सृष्टि सृजन उसका है करना।

एक विश्वास, एक भरोशे का क़त्ल,
जो मुझपर ज़माने ने किया,
भरोसा जो मेरे परिवार,
मुझपर था किया,
घोंट कर गला निर्लज सी खड़ी हूँ


                   

                                                                                ©avinashjha बीज
avinashjha8117

Avinash Jha

New Creator
streak icon1