Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम लडके हैं जनाव, जिन्दगी की खामोशी को अपना पैशन

हम लडके हैं जनाव,
जिन्दगी की खामोशी को 
अपना पैशन बना लेते हैं,
कोई पूछे हाल तो मुस्कुराते देते हैं,
झूठी मुस्कुराहट में 
अपना दर्द छिपा लेते हैं,
जहां लोगों की भीड में खुद की 
तन्हाई को मुस्कुराते कर छिपा लेते हैं,
दूसरों ईर्षा को खामोश बनकर छिपा लेते हैं,
जब समय मिले तो तन्हाई में खुद से बात कर लेते हैं,
यही जिन्दगी का नियम है मेरे यार हर गम छिपा लेते हैं 
क्योंकि हम लडके हैं।

©Raj
  #uskaintezaar #दर्द #इश्क #जिम्मेदारी_बहुत_है #जिम्मेदारी #गमों_के_अल्फाज़