White यक़ीन सिर्फ़ उन रिश्तों में होता है जहाॅं आपस में बात होती है और बहुत साफ़-साफ़ बात होती हैं। जिन रिश्तों में बात ही नहीं होती उन रिश्तों में यक़ीन कम और बे-यक़ीनी ही ज़्यादा होती है। ख़ामोशियों के रिश्तों का हासिल है सिर्फ़ उदासियाॅं, ख़ामोश रिश्तों की अक्सर कोई मंज़िल नहीं होती। किसी दिन मुरझा ही जाते हैं ये ख़ामोश रिश्ते, ख़ामोश रिश्तों में मोहब्बत की कलियाॅं नहीं खिलती । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #mohabbat #khamoshi #honest_conversation #nojotohindi #Quotes #8oct