Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस दिन बगीचे में गए थे तभी तो गुलाब से सीख पाए थ

उस दिन बगीचे में गए थे तभी तो
 गुलाब से  सीख पाए थे सब्र
कली बोली कि तू मत रह ऐसी जकड़ी हुई
तू तो बस खिली हुई ही अच्छी लगती हैं
कांटों को भी देखा था इसलिए
पता था कठिनाइयों को पार करके ही निखरेंगे
डालियों को देखकर लगा कि
चाहे सफ़र कितना भी लंबा हो पर अंत में गुलाब जरूर खिलेंगे
माली ने एक पौधा उखाड़ कर रख दिया था
तब जड़ों पर नजरें टिकी तो समझ में आया
कि कितनी जरूरी हैं मजबूत नींव
फिर मिट्टी की ओर नज़र घूमी तो लगा कि
एक ही चीज़ बार- बार कर ना तो निरर्थक है
क्योंकि फिर गमले कि तरह
नई चीजों को उगने का स्थल कहां मिलेगा? #bagicha #gulabkikhushboo #kantein #gamle #mitti_ki_kushboo #kali #branches  #natureisteacher
उस दिन बगीचे में गए थे तभी तो
 गुलाब से  सीख पाए थे सब्र
कली बोली कि तू मत रह ऐसी जकड़ी हुई
तू तो बस खिली हुई ही अच्छी लगती हैं
कांटों को भी देखा था इसलिए
पता था कठिनाइयों को पार करके ही निखरेंगे
डालियों को देखकर लगा कि
चाहे सफ़र कितना भी लंबा हो पर अंत में गुलाब जरूर खिलेंगे
माली ने एक पौधा उखाड़ कर रख दिया था
तब जड़ों पर नजरें टिकी तो समझ में आया
कि कितनी जरूरी हैं मजबूत नींव
फिर मिट्टी की ओर नज़र घूमी तो लगा कि
एक ही चीज़ बार- बार कर ना तो निरर्थक है
क्योंकि फिर गमले कि तरह
नई चीजों को उगने का स्थल कहां मिलेगा? #bagicha #gulabkikhushboo #kantein #gamle #mitti_ki_kushboo #kali #branches  #natureisteacher
nojotouser1997996959

....

New Creator