पहले शादी से एक लड़की जो करे माँ-बाप कुछ नहीं कहते, वो इसलिए की आगे ससुराल में भी उसके ऊपर जिम्मेवारी आएंगी, माँ-बाप शादी से पहले भी सोचता है और शादी के बाद भी, और हमेशा यही कहते हैं कि बेटा अपने घर में ही खुश रहना चाहे जैसा हो। पर एक लड़की सोचती है कि जैसे वो अपने माँ-बाप के घर में थी वैसे ही रहे, और उसके ससुराल वालों को अपने रंग में ढा़ले पर ये नामुमकिन है क्योंकि 6 बंदो में एक का बदलना बहुत आसान है पर 6 को एक में ढालना बहुत मुश्किल है, हर बार सास( mother in law) गलत नहीं होती। कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या और कैसे लिखूँ। जानती हूँ कि बड़े ही अजीब तरीके से लिखा है। अपनी mother in law को भी कभी अपनी माँ की तरह देखो और उनको समझों यार हर बार वही गलत नहीं होती है। हाँ कुछ एक है सासे भी बेकार मतलब उनका nature. पर खुद बदलो तो उनमें भी बदलाव आएगा। #bhavi #punjabikudi