Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब वो कहेगी कि मुझसे मत बोलो उस वक्त चाहती है वो ए

जब वो कहेगी कि मुझसे मत बोलो
उस वक्त चाहती है वो एक अंतहीन बहस

जब वो कहेगी नही भूख नही मुझे
उस वक्त चाहती है वो एक ममता भरा स्पर्श

जब वो कहेगी उसे कुछ देर अकेला रहना है
उस वक्त चाहती है वो एक अलिंगन ।

जब वो कहेगी ठीक हूं मैं
उस वक्त चाहती है वो एक कंधा

जब वो कहे  तुम्हें कि जाओ तुम्हे देर होगी
वो चाहती है तुम थामे रखो उसकी कलाई

जब वो कहे कि आज बहुत थकी है वो
वो चाहती है तुम समझो उसकी मानसिक द्वंद्व को

जब वो कहे कि छोड़ो तुम नही समझोगे
वो चाहती है तुम उसे महसूस करो ।

जब वो कहे कि नही वो नही सोचती ज्यादा
वो चाहती है तुम जानो कि आजकल रातें सोचने में जाती है।

जब वो कहे कि तुम वक्त जाया न करो मुझपर
वो चाहती है तुम वक्त दो उसे ।

©Priya Anand jha
  #thelunarcycle