दूर रह कर भी दिल से जुड़ा हुआ रिश्ता सच्चाई और ख़ुलूस के साथ निभाना हर किसी को नहीं आता । दूर रह कर दिल बच्चों का तो कोई भी बहला लेता है लेकिन दूर रह कर मोहब्बत को निभाना हर किसी को नहीं आता। अपने दिल में किसी को कोई ख़ास मक़ाम देता है अगर, तो फ़िर ज़िंदगी में उसकी अहमियत भी कभी कम होने नहीं देता। अपनी तन्हाई में भी तन्हा रह जाता है वो लेकिन वो ख़ास मक़ाम वो किसी और को हरगिज़ नहीं देता। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #mohabbat #maqaam #ahamiyat #nojotohindi #Quotes #24Sept shayari on life