Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो एक जिद्दी सी लड़की कुछ अल्फाज़ो मे आज अपनी कहान

वो एक जिद्दी सी लड़की
कुछ अल्फाज़ो मे आज अपनी कहानी लिखने लगी
तेज तराक तीखी मिर्च सी वो लड़की
ना जाने क्या पत्त्थर सा टूटा था दिल पर उसके
जो आज खामोश रहने लगी वो
एक जिद्दी सी लड़की
हर पल खुश रहने वाली वो आज
बोलने से भी डरने लगी
हर पहेली को सुलझाने वाली आज
खुद एक पहेली सी बन गई वो
एक जिद्दी सी लड़की
हिम्मत कर फिर से वो फिर से खड़ी होगी
पर शायद, अंजान थी वो इस बात से कि हकीकत फिर से दरवाज़े पर
उसके दस्तक दे रही होगी...!!!

©sHiVa_JhA
  #mytgoughts
shivani6691

sHiVa_JhA

Bronze Star
Growing Creator