Nojoto: Largest Storytelling Platform

और कितना मुस्कुराना है अभी दर्द को दिल में छुपाना

और कितना मुस्कुराना है अभी
दर्द को दिल में छुपाना है अभी
कौन अब सुनता किसी का यहां 
जानें कितना लड़खड़ाना है अभी 
और कितना...….
हर सवाल का जवाब तो होता है
पर अनुत्तरित रह जाना है अभी
मुस्कुराता हूं मुस्कान देख करके
बनना कब तक है अंजाना अभी
और कितना.......
परखने में बात बिगड़ ही जाती है
और कितना गम खाना है अभी
चमकने क्यों नहीं देते हमें "सूर्य"
किसका बाकी है निशाना अभी
और कितना......

©R K Mishra " सूर्य "
  #अभी  Rama Goswami Bhavana kmishra Ashutosh Mishra भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन वंदना ....