उसके चेहरे से नहीं मुझे उसकी बातों से प्यार है वो लाख बुरा समझे लेकिन मुझे उसी से लगाव है अजीब पहेली बन गयी हूँ उससे सुलझने का ख़्वाब है अनजान है ख़ुद से ही वो उसके सच जानने का इंतज़ार है मान जायेगा वो भी'निर्झरा' मुझे तो उसी दिन का इंतज़ार है! 🌹 #mनिर्झरा उसके चेहरे से नहीं मुझे उसकी बातों से प्यार है वो लाख बुरा समझे लेकिन मुझे उसी से लगाव है अजीब पहेली बन गयी हूँ