Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहां गया वो बचपन प्यारा, कहां खो गई मस्ती। बस्ता ल

कहां गया वो बचपन प्यारा, कहां खो गई मस्ती।
बस्ता लेकर स्कूल जाने से लेकर कालेज वाली हस्ती।

कभी    ना   खत्म   होने   वाली    ढ़ेर    सारा   बातें,
पेपर के बाद रिजल्ट का इंतज़ार करते कटती वो लम्बी रातें।

ठहर      सी      गई      क्यों       ये       जिंदगी,
रात     और     दिन   के   बीच   पिसती   ये    जिंदगी।

कहां   गए   वो   हसीं   के   ना   रूकने  वाले   ठहाके,
वो   रुठ  कर  मां  बाबा  से  कहना  दिल  की  बातें।

वो     रूठ      गया     या      कहीं       छूट       गया,
दिल          में             गुदगुदी           लगाके  ।
अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🏻🙏🏻

©Ashutosh Mishra #बचपन_की_यादें 
कहां खो गया बचपन प्यारा, कहां खो गई मस्ती।
बस्ता लेकर स्कूल जाने से लेकर कालेज वाली हस्ती।
कभी न खत्म होने वाली हो ढेर सारी बातें
पेपर के बाद रिजल्ट का इंतजार करते कटतीं वो लंबी रातें।
ठहर सी क्यों गई है ये जिंदगी,
रात और दिन के बीच पिस्ती ये जिंदगी।
कहां गए वह कभी ना रुकने वाले ठहाके, रूठ कर मां बाबा से कहना दिल की बातें।
ashutoshmishra1014

Ashutosh Mishra

Silver Star
Growing Creator
streak icon33

#बचपन_की_यादें कहां खो गया बचपन प्यारा, कहां खो गई मस्ती। बस्ता लेकर स्कूल जाने से लेकर कालेज वाली हस्ती। कभी न खत्म होने वाली हो ढेर सारी बातें पेपर के बाद रिजल्ट का इंतजार करते कटतीं वो लंबी रातें। ठहर सी क्यों गई है ये जिंदगी, रात और दिन के बीच पिस्ती ये जिंदगी। कहां गए वह कभी ना रुकने वाले ठहाके, रूठ कर मां बाबा से कहना दिल की बातें। #kukku2004

1,869 Views