वो सारे सरल से लड़के जिनको झूठ बोलना या ढंग से बात करना नही आता अकेले रह जायेंगे। तुम जो एक साधारण सी अंग्रेजी भाषा बोलती हो, तुमको तो वोह tacky लगते हैं! लो स्टैंडर्ड लगते हैं। तुम तो अब अंग्रेजी प्रिंस चार्मिंग के स्वप्न देखती हो। उस yardstick में ये सरल बंदे कहां टिक पाएंगे। उनके पास सत्य और प्रेम है बांटने को, जो शायद तुम्हे समय निकले के बाद समझ आएगा। उनकी सरलता, वफादारी या ईमानदारी वाला व्यक्ति तुमको बमुश्किल ही मिल पाएगा। तरस आयेगा तुमको खुद की बेवकूफियों पर जब क्रीम और मेकअप लगाना बंद हो जाएगा। तुम तो अंदर से भी उनती ही सुंदर और आकर्षक हो सकती हो। अपनी ईगो हटा कर सामने वाले को बाइज्जत मना कर सकती हो। मैं नहीं कहता की हर राह चलते से दिल ही लगा लो। पर,जिसकी जितनी इज्जत है उतनी तो निभा को। ©mautila registan(Naveen Pandey) #modern