Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखो इन वृक्षों ने दी है, धूप में तप्त मनुष्य को

देखो
 इन वृक्षों ने दी है,
धूप में तप्त मनुष्य को 
छांव , फल‌‌ , शुद्ध वायु आदि 
फिर भी अपने भौतिक सुख हित 
इन वृक्षों को काट स्वयं के लिए
उत्पन्न करता बर्बादी... 
तो बताओ कहां सम्मान होगा नारी का भी
जो देती है ममता की छाया,
 पुत्र - पुत्री की माया
जो घर आंगन की शोभा बढ़ाती है।
अज्ञान में रहेगी नारी
तो सब कुछ देकर भी वृक्ष सम काटी जाएगी
ज्ञान में रहेगी
तो आंच स्वयं पर ना आएगी।
करेगी हर प्रकार के शोषण का
उन्मूलन स्वयं के साथ-साथ नारी जाति के लिए उदाहरण बन जाएगी

©शब्दिता
  #WinterSunset 
देखो
 इन वृक्षों ने दी है,
धूप में तप्त मनुष्य को 
छांव , फल‌‌ , शुद्ध वायु आदि 
फिर भी अपने #भौतिक सुख हित 
इन वृक्षों को काट स्वयं के लिए
उत्पन्न करता बर्बादी...

#WinterSunset देखो इन वृक्षों ने दी है, धूप में तप्त मनुष्य को छांव , फल‌‌ , शुद्ध वायु आदि फिर भी अपने #भौतिक सुख हित इन वृक्षों को काट स्वयं के लिए उत्पन्न करता बर्बादी... #नारी #ममता #कविता #जाति #शोषण #उदाहरण #शोभा #उन्मूलन

46 Views