Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दुनिया है नदाने दिल,इसे समझ तू अब पाया, यहां तु

ये दुनिया है नदाने दिल,इसे समझ तू अब पाया,
यहां तुम्हें सुनकर समझाने वाला मिला या न मिले,
तुम्हें पागल समझने वाले तो मिल ही जायेंगे,
दुनिया तो अपने गम दिखाने वाले को तमाशगीन समझ लेती है,
तुम्हारी जिंदगी के एक चरण को, तेरी ताउम्र जिंदगी गमगीन समझ लेती है।
दूसरो को समझाने के लिए ,अपने गम दिखाने वालों को ,
डिप्रेशन का मरीज़ समझ लेती है,
ये दुनिया के भोले भाले चेहरों पर मत जाना,
सहानुभूति दिखाने वालों को इस्तमाल की चीज समझ लेती है।
ये दुनिया है नदाने दिल।।।।।।

©Tanu
  ye duniya hai nadane Dil
#duniyaa #toda #Dil hito hai#pyar

ye duniya hai nadane Dil #duniyaa #toda #Dil hito haipyar #शायरी

169 Views