Nojoto: Largest Storytelling Platform

पूछती है हर बेटी .क्या लहरा पाएगा आज ऊंचा ये तिर

पूछती है हर बेटी 

.क्या लहरा पाएगा आज ऊंचा ये तिरंगा 
कहते हो है ये भारत का मान हमारा,
गिरने ना पाए , धरती छुने ना पाए ये तिरंगा,
और गिरा दी उस बेटी की साड़ी,
क्या यह अपमान नहीं हमारा ,
क्या आज ये तिरंगा सही दिशा में लहराएगा
क्या देश अपनी  बेटी को  सपने देखने का,
अपने राह में चलने का अधिकार दे पाएगा ,

क्या आज  यह समाज दरिंदगी से बचा  पाएगा
पूछती है हर बेटी क्या , भारत मां के हिस्से में आता है केवल एक दिन का मान,
पूछती है हर बेटी ,
समाज ये भुजाओं का बल क्या बलात्कारों में दिखायेगा 
क्या सर उठा के जीने का वो ख़्वाब, चारदीवारी में बंद हो जायेगा।
पूछती है हर बेटी
ये मानवता कब रहम खायेगी 
77 साल तो बीत गए ,
जानें कब ये आज़ादी बेटियों के हिस्से आयेगी।
                     ---- आर्या चंद्रा

©Arya Chandra
  #GirlProtection #RapefreeIndiA