Nojoto: Largest Storytelling Platform

थाम लो मेरा हाथ तुम कान्हा खो ना जाऊँ दुनिया की भ

थाम लो मेरा हाथ तुम कान्हा 
खो ना जाऊँ दुनिया की भीड़ में कहीं 
जब भी होती हूँ तन्हा मैं 
पाती हूँ तुमको ख़ुद के पास यहीं 
ना होना तुम मुझसे दूर कभी 
थामे रखना सदा मेरा हाथ 
मेरे लिए सबसे कीमती बन गया है तुम्हारा साथ
इस खुदगर्ज दुनिया में 
सिर्फ़ तुम ही हो मेरा विश्वास

©Poonam Suyal
  #humantouch 
#vishvas 
#Hindi 
#nojotohindi 
#nojotoapp 
#poem 
#kavita 
#writer