Nojoto: Largest Storytelling Platform

राधेकृष्णा @ किताबें_कविता_की

राधेकृष्णा

@ किताबें_कविता_की                                                    


आम ने किया एक खास काम

इच्छा हुई मुझे आम खाने को, 
गई  फिर मैं बाज़ार फिर आम लाने को। 

जब गई बाज़ार,
 तो देखा सड़क पर कुछ बच्चे हैं बीमार ।

कारण यह की उन्हें खाना नहीं मिला था, 
पता नहीं क्यों पर लग रहा था,
 कि मानो जमाने को उनसे कोई गिला था ।

 जब देखा मैंने की बच्चे है बिमार, 
तभी किया मैंने यह विचार ।

खरीद लिए मैंने आम,
किए उन्हें उन बच्चों के नाम । 

साथ ही खरीदा मैंने कुछ अनाज, 
वो भी दे दिया बच्चों को,
बिना किए कोई एतराज ।
            -अनुष्का वर्मा

राधे-राधे

©kitabe_kavita_ki #aam,#radhekrishna,#ameer,
#heal,#helping,#help,#madad,
#bhook,#roti

#Love
राधेकृष्णा

@ किताबें_कविता_की                                                    


आम ने किया एक खास काम

इच्छा हुई मुझे आम खाने को, 
गई  फिर मैं बाज़ार फिर आम लाने को। 

जब गई बाज़ार,
 तो देखा सड़क पर कुछ बच्चे हैं बीमार ।

कारण यह की उन्हें खाना नहीं मिला था, 
पता नहीं क्यों पर लग रहा था,
 कि मानो जमाने को उनसे कोई गिला था ।

 जब देखा मैंने की बच्चे है बिमार, 
तभी किया मैंने यह विचार ।

खरीद लिए मैंने आम,
किए उन्हें उन बच्चों के नाम । 

साथ ही खरीदा मैंने कुछ अनाज, 
वो भी दे दिया बच्चों को,
बिना किए कोई एतराज ।
            -अनुष्का वर्मा

राधे-राधे

©kitabe_kavita_ki #aam,#radhekrishna,#ameer,
#heal,#helping,#help,#madad,
#bhook,#roti

#Love