Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुलदेवी को घर, कैसे बुलाना आस पास अपनी कुलदेवी के

कुलदेवी को घर, कैसे
बुलाना

आस पास अपनी कुलदेवी के मंदिर का पता करो | जहाँ काफी भीड़ होती
हो, नियमित आरती, धोक पूजा होती हो, इसका मतलब ये मंदिर जागृत है
, माता जी का पग फेरा है,, वहां पुजारी जी से पूछो, इस मंदिर की महीने में
मेन पूजा ( उस दिन एक ही कुल के लोग इकठ्ठा होते हैं) की तिथि कौन सी
है | उस दिन घर से दीपक, बत्ती, और घी ले जाओ, 11 रूपये का प्रशाद ले
जाओ | वहां पर दीपक प्रज्वलित करके, हाथ जोड़ कर कहो हे माता जी
, जो भी जाने अनजाने में कोई गलती हुई, अपनी संतान समझ कर माफ़
करो और अब घर चलो | ये सुबह करना है | उसी दिन संध्या के समय घर
आकर धरती पर बैठ कर, यानि सवा सात बजे या उसके बाद एक काम
करो, एक घी का दीपक प्रज्वलित करो, उसकी लौ के पास अंगारा रखो
, अंगारे पर कोई मीठी खाने की वस्तु चुटकी भर डालो, उस वस्तु पर
चम्मच से मामूली मामूली घी डालो, अंगारे पर देखो लौ आती है या नहीं
, अगर लौ आ जाती है तो हाथ जोड़ के कहो हे माता जी आपका ही पहरा है
। और घर पर ही माता की पूजा का स्थान बना दो |

©Gupta  Ji
  कुल देवी को बुलाने का उपाय
guptaji6119

Gupta Ji

New Creator

कुल देवी को बुलाने का उपाय #समाज

2,086 Views