Unsplash पत्ती को डाल से तोड़ दिया तो उसका पेड़ के लिए खाना बनाना बंद हो गया अपने स्वार्थ की खातिर लोग ऐसा ही करते है पेड़ पौधे लगाते है और मालिक बन जाते है जब मर्जी आया पत्ती तोड़कर किताब मे रख लेते है और तीसमार खान समझते है अपने आप को, खुद जब टूटेगे तब पता चलेगा कि डाल से बिछड़ना कैसा होता है........ ©puja udeshi #leafbook #पत्ता #pujaudeshi