Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ आजकल मोबाइल, लैपटॉप में घंटो घुसे रहते है,


माँ 

आजकल मोबाइल, लैपटॉप में  घंटो घुसे रहते है,
बुलाए अगर काम से भी माँ तो व्यस्त है कह अनदेखा करते है,

कभी रूप सजाने को तो कभी दूसरे को
 दिखाने को यह जाने कितने पैसे खर्च कर देते है,
और माँ रोटी बस चिनी संग खा पैसे बचाती है,
बच्चों को कही कम ना होजाए खुशियां
 यह बात पर हर मुमकिन क़ुरबानी दे जाती है,

माँ जो बोले कुछ बताने को तो गवार कही जाती है,
इन बच्चों को कौन बताए 
इनकी टूशन के फीस माँ के सब्जी ना खाने से आती है ,

माँ एक दिन न हो तो पूरा घर बिखरा होता है,
इसके होने से ही मकान घर बन पाता है,

भोली सी दिखती है यह जाने कितने दर्दो को ख़ुद में दफनाएं,
मुस्कुराते हुए दिल जीतले जाने कितने गमों को छुपाए,

माँ, माँ कहते जो थकते न थे बच्चे,
जाने क्यों उसके होने से है चिढ़ते,

यह बात आज मैं कहती हूँ सुनलों बच्चे आज के तुम,
माँ ही माता, माँ ही सुकून, माँ ही लक्ष्मी,
घर की माँ ही शान है,

इन्हें ख़ुश रखना है पहला काम तुम्हारा
 बाक़ी दुनिया बस तुम्हारे ख़ुशी और पैसे साथ
होने तक साथ बाक़ी वक्त अनजान या मेहमान है |

©jaya_uncaptured
  माँ ♥️
#maa #माँ #Mother #Life  #Love #nojohindi #Nojoto #Relationship #poem #कविता

माँ ♥️ #maa #माँ #Mother Life Love #nojohindi Nojoto #Relationship #poem #कविता #Poetry

625 Views