White दिल में रहनेवालों से, ख़ुशी से भला कौन दूर जाता है?? लेकिन लोग कभी कभी बरताव ही ऐसा अजीब करते हैं कि दिल बस रो पड़ता है। किसी का दिल दुखाने से पहले, किसी को बे-वजह इंतज़ार कराने से पहले, लोग इस बात पर ग़ौर ही नहीं करते कि , वही इंसान मायूस हो कर, नाराज़ हो कर जब दूर चला जाता है, फ़िर उसके बाद दिल किस अज़िय्यत से गुज़रता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #aziyyat #nojotohindi #Quotes #26Sept shayari on life